Gujarat Assembly Election को लेकर EC की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस | AAP | BJP | Congress | Gujarat Hindi News
Gujarat Assembly Election Date, Result Latest Update News: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election Dates) से जुड़ी अहम तारीखों का आखिरकार ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस चुनाव में मतदान 2 चरणों ( Voting Phase) में होगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। वहीं मतगणना (Counting of votes) 8 दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित (Gujarat Election Result) कर दिए जाएंगे।#gujaratelection2022 #gujaratelectiondates #gujaratelection #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited