Stree 2 Official Trailer : स्त्री के जाते ही शुरू हुआ 'सरकटे' का आतंक, कौन करेगा चंदेरी गांव की रक्षा?

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर आ गया है। बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये ट्रेलर किसी धमाके से कम नहीं है। पहले पार्ट से कई गुना डरावना और कई गुना मजेदार लेकर आ गई है स्त्री 2। इस बार फिल्म में स्त्री के बाद सरकटे का आतंक दिखाया जाएगा, जिससे पूरा चंदेरी गाँव कांप उठेगा। वहीं राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी और आपरशक्ति खुराना का मजाकिया अंदाज लौटकर आ रहा है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है । यहाँ देखें पूरा इंटरव्यू

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited