असली एयरबेस पर शूट हुई है ऋतिक-दीपिका की Fighter, 'एनिमल पार्क' पर रश्मिका मंदाना ने दिया बड़ा हिंट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। उनकी ये मूवी 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। मूवी में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे। बता दें कि ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि 'फाइटर' को और भी दमदार बनाने के लिए मेकर्स ने इसे असली एयरबेस पर शूट किया है। इन सबसे इतर 'एनिमल पार्क' को लेकर रश्मिका मंदाना ने बड़ी हिंट दी है। उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के सिलसिले में बात करते हुए कहा कि एनिमल पार्क बेहद शानदार और दमदार होने वाली है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited