Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी की धूम शुरू, मेहमानों ने भी जमाया रंग
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। दोनों उदयपुर में परिवार और खास दोस्तों के बीच सात फेरे लेंगे। खास बात तो यह है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में जोरों-शोरों पर शुरू हो गई हैं। परिणीति चोपड़ा के परिवार के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारे और राजनेता भी शादी में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंचे। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। वहीं हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उदयपुर पहुंचे। बता दें कि राघव चड्ढा ताज लेक पैलेस से बारात लेकर निकलेंगे, वहीं लीला पैलेस में दोनों के फेरे भी होंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited