राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हैं कंगना रनौत? भारत VS इंडिया के मुद्दे पर भी तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं। कंगना रनौत ने आम मुद्दों के साथ-साथ राजनैतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया था, साथ ही नए संसद भवन का भी दौरा किया था। कंगना रनौत को लेकर काफी दिनों से अटकलें लग रही हैं कि वह राजनीति में कदम रख सकती हैं। इस मामले पर अब कंगना रनौत ने चुप्पी भी तोड़ी है। इसके अलावा कंगना रनौत ने भारत बनाम इंडिया के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा कि मुझे इस मामले में कोई नुकसान नजर नहीं आता है। बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited