Isha Malviya को मिला पापा का सपोर्ट, अभिषेक कुमार के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के पापा अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए नजर आए। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि ईशा ने हमें समर्थ के बारे में बतौर कोस्टार ही बताया था। 19 साल की बच्ची की क्या मैच्योरिटी लेवल होगा। अभी वो बिग बॉस में है जब आएगी तब इस बारे में बात करेंगे। एक्ट्रेस के पिता ने कहा, ईशा अगर किसी को पसंद करती हैं और आगे फ्यूचर देखती है तो ये बात फैमिली के लेवल पर होगी। शो में ईशा और समर्थ की अपनी गेम है। वहीं, ईशा ने जो अभिषेक के बारे में बोला उसमें कुछ झूठ नहीं है। उसका गुस्सा पहले ही हफ्ते से दिख रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited