SRK को देख अटक गई थी Komal Sachdeva की साँसे, डंकी में काम करने का अपना अनुभव किया साझा
फिल्म डंकी में अपने किरदार से छाने वाली कोमल सचदेवा ने हाल ही में ज़ूम से बातचीत की। उन्होंने राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। साथ ही यह भी बताया कि उनके किरदार को जनता ने कितना प्यार दिया, उनके एक-एक सीन पर फैंस ने उन्हें प्यार दिया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ये रोल मिला और उसके लिए वह रब की शुक्रगुजार है। यहाँ देखें कोमल का पूरा इन्टरव्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited