Mangal lakshmi Update: घर छोड़कर चली जाएगी लक्ष्मी, क्या जाने से रोक पाएगी मंगल
टीवी के नए शो मंगल लक्ष्मी में नया ट्विस्ट आने वाला है। जिसमें बारिश में कार्तिक से अकेले मिलने पर लक्ष्मी को परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्पष्टीकरण देने के उसके प्रयासों के बावजूद, उन्हें उस पर संदेह है। घर वालों की बातों से दुखी होकर लक्ष्मी घर छोड़कर जाती है लेकिन मंगल उसे जाते हुए देख लेती है और ऐसे जाने की वजह पूछती है। लक्ष्मी अपनी भाभी को बताती है कि घर वालों को उस पर कोई विश्वास नहीं है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited