MAST MALANG JHOOM Teaser : अक्षय- टाइगर अपने डांस से डालेंगे गाने में जान, इस दिन आएगा पूरा गाना

MAST MALANG JHOOM Teaser : अक्षय कुमार - टाइगर श्रॉफ की फिल्म छोटे मियां- बड़े मियां का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम ' जल्द ही रिलीज होने वाला है। इससे पहले गाने का टीजर सामने आया है, गाने में धमाकेदार डांस नजर आ रहा है। इसे अर्जित सिंह, विशाल मिश्रा और निकिता गांधी ने आवाज दी है। गाना काफी धमाकेदार नजर आ रहा है। मेकर्स इसे कल रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। इसमें अक्षय और टाइगर का डांस देखने को मिलेगा। इससे पहले फिल्म का गाना बड़े मियां छोटा मियां रिलीज हुआ था ।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited