Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा ने घर से निकलते ही अंकिता लोखंडे पर कसा तंज, अपने एविक्शन को बताया अनफेयर

Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा ने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी चीटिंग नहीं की तो मेरे साथ ये गलत हुआ। ईशा ने अच्छी गेम खेली और मुझे बाहर कर दिया। ऐश्वर्या ने कहा कि ईशा घर में अंकिता और विक्की की चमची बन गई है। उन्होंने कहा कि नील कभी भी मेरे झगड़े में नहीं आया है। अगर विक्की -अंकिता को मिलकर मुझसे लड़ेंगे तो मेरा पति भी आएगा। इसमें क्या गलत है भाई। घर से बाहर निकलने के बाद भी ऐश्वर्या ने अंकिता पर अपनी भड़ास निकाली। मुनव्वर की गेम पर भी ऐश्वर्या ने जमकर कटाक्ष किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके हिसाब से समर्थ, अनुराग, औरा काफी लोग है जो अनडिजर्विंग है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited