Anupamaa फेम Sukirti Kandpal ने कहा शो को अलविदा, साथ ही बताया लीप की सच्चाई
TV News – अनुपमा फेम सुकीर्ति कांडपाल ने खुलासा किया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा। उन्होंने कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ़ 6 महीने का था और अनुपमा-अनुज का रिश्ता बहुत मज़बूत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह लीप का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं क्योंकि वह उसमें फ़िट नहीं होतीं। सुकीर्ति ने शो में आने वाले लीप के बारे में भी बताया। इसी के शो में जल्द ही लीप आने वाला है जिसमें अनुज पागलखाने में होगा और अनुपमा वृद्ध आश्रम चलाएगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited