क्या नातिन के शो पर नजर आएंगे अमिताभ-अभिषेक बच्चन, नव्या ने दिया मजेदार जवाब
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का पोडकॉस्ट शो लोगों का दिल जीत रहा है। नव्या के शो में उनकी मां और नानी अक्सर नजर आती हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में उनके भाई अगस्त्य नंदा नजर आए। शो पर अगस्त्य का जया बच्चन के साथ स्पेशल बॉन्ड दिखा। इसके बाद फैंस कहना हैं कि क्या शो पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। इस पर नव्या ने कहा कि मुझे नहीं लगता हैं कि ये प्लेटफॉर्म पर वो अभी आएंगे। लेकिन एक दिन ऐसा जरूर होगा। अगर शो पर श्वेता और जया के साथ अमिताभ और अभिषेक आते हैं तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इसके अलावा फैंस ने ऐश्वर्या राय बच्चन को भी शो पर देखने की डिमांड की है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited