'Accident or Conspiracy Godhra' का ट्रेलर आउट, साबरमती ट्रेन दुर्घटना से पर्दा उठाएगी फिल्म
साबरमती ट्रेन दुर्घटना पर लंबे समय से चली आ रही कहानियों और धारणाओं को चुनौती देने वाली फ़िल्म 'एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा' का ट्रेलर ज़ी म्यूज़िक ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया हैं। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि 'एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा' साबरमती ट्रेन दुर्घटना के पीछे की सच्चाई देश के सामने उजागर करेगी । गुजरात के गोधरा के 22 साल पहले हुए इस अमानवीय घटना के पीछे की साजिश की परतों का पता लगायेंगी। आइए यहां इसके ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited