Mannara Chopra का नाम लेकर मुनव्वर ने खींची अभिषेक की टांग, शर्म से लाल हुए एक्टर

'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी और रनर अप अभिषेक कुमार इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते बुधवार की रात अभिषेक कुमार ने अपने सारे दोस्तों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान, नाविद सोले, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता सहित कई सितारे नजर आए। बता दें कि पार्टी के दौरान मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा का नाम लेकर अभिषेक कुमार की टांग खींचते नजर आए। हैरत की बात तो यह है कि खुद अभिषेक कुमार भी इस बात से शर्मा गए। बता दें कि अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो आ रहा है, जिसका फैंस भी इंतजार कर रहे हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited