Plastic Water Bottle Design: कभी सोचा है कि पानी की प्लास्टिक बोतल पर क्यों होता है डिजाइन, यूज है खास

Why Plastic Water Bottles Have Lines: प्लास्टिक की बोतलों को बनाने के लिए हार्ड प्लास्टिक के बजाए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। साथ ही ये प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें उसकी मजबूत ग्रिप के लिए बनाई जाती है।

plastic bottle

प्लास्टिक की बोतल।

Why Plastic Water Bottles Have Lines: जिंदा (Alive) रहने के लिए पानी (Water) बेहद जरूरी चीज है। इंसान (Human) भी जिंदा रहने के लिए पानी पीता है। अगर इंसान को पानी समय पर न मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है। इसलिए जब कभी भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो हम अपने साथ पानी ले जाना नहीं भूलते, लेकिन कभी-कभी जब हम पानी ले जाना भूल जाते हैं या हमारी बोतल (Bottle) का पानी खत्म हो जाता है तो हमें पानी खरीदकर पीना पड़ता है।

Water Purification: आप जो पानी पी रहे हैं वह साफ है या नहीं, इन आसान और असरदार तरीकों से करें जांच

क्यों होती हैं सभी बोतलों में लकीरें

आमतौर पर हम पानी की प्लास्टिक बोतल ही खरीदते हैं, जो 20 रुपए में मिलती है और जिसमें एक लीटर पानी होता है। लेकिन आपने अगर कभी इन बोतलों पर ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि सभी प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें होती हैं। ऐसे में आपने सोचा है कि सभी बोतलों में ये लकीरें क्यों होती हैं।

प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें बनाने के पीछे है साइंस

अगर आपके मन में इसका जवाब ये है कि ये सब बोतल की डिजाइन करने के लिए बनाया गया है कि तो आप एकदम गलत हैं। दरअसल प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें बनाने के पीछे साइंस है। दरअसल प्लास्टिक की बोतलों को बनाने के लिए हार्ड प्लास्टिक के बजाए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। साथ ही ये प्लास्टिक की बोतलों में लकीरें उसकी मजबूत ग्रिप के लिए बनाई जाती है।

मजबूत ग्रिप होने के साथ ही आप इनको अच्छी तरह से पकड़ सकते हैं। वहीं अगर बोतल में लकीरें न हो तो ये आसानी से मुड़ने के साथ ही नीचे गिरकर फटने का डर रहता है। इसके साथ ही बोतलों में लकीरों होने से इसकी सुंदरता भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited