Paytm E-commerce Renamed: Paytm ई-कॉमर्स का बदल गया नाम, ऑनलाइन रिटेल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाएगी कंपनी
Paytm E-commerce Renamed: मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बिट्सिला) का अधिग्रहण कर लिया है।
paytm
Paytm E-commerce Renamed: पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स कर लिया है। साथ ही ऑनलाइन रिटेल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है। बिट्सिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता प्लेटफॉर्म है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई।
ई-कॉमर्स में सबसे बड़ा शेयरधारक
कंपनी रजिस्ट्रार की आठ फरवरी की अधिसूचना के अनुसार, इस प्रमाणपत्र की तारीख से कंपनी का नाम पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है। एलिवेशन कैपिटल पेटीएम ई-कॉमर्स में सबसे बड़ा शेयरधारक है। इसे पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा, सॉफ्टबैंक और ईबे का भी समर्थन प्राप्त है।
हाइपरलोकल कॉमर्स
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बिट्सिला) का अधिग्रहण कर लिया है। इसे 2020 में पेश किया गया था। यह ‘फुल-स्टैक ओमनीचैनल’ और ‘हाइपरलोकल कॉमर्स’ क्षमता के साथ ओएनडीसी विक्रेता मंच के रूप में काम करता है। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल है।
क्या है मकसद
इसका मकसद छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का फायदा उठाने में मदद करने के वास्ते एक सुविधाजनक मॉडल तैयार करना है। सूत्र ने कहा कि पाई प्लेटफॉर्म्स ओएनडीसी नेटवर्क पर एक अग्रणी खरीदार मंच है और बिट्सिला अधिग्रहण से इसकी वाणिज्य गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
PMJJBY के तहत 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा, 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस
Investments: ओह! दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा, रिपोर्ट में खुल गया राज
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य, जानिए SSY के बारे में सब कुछ
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited