अब नहीं भूलेंग बिजली बिल और LIC का पेमेंट, UPI ऑटोपे से ऐसे हो जाएगा भुगतान

डिजिटल के इस दौर में लोग जमकर यूपीआई के जरिए लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे में ऑटोपे की सर्विस भुगतान की प्रक्रिया को और आसान बनाएगी। इसके जरिए ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई एप्लिकेशन पर ऑटो डेबिट ऑप्शन को चुन सकते हैं। इस सर्विस को चुनने के बाद बिल या प्रीमियम का पेमेंट आसानी से समय पर हो जाएगा।

UPI Payments, UPI Auto Pay, upi news, UPI Auto Pay Process, यूपीआई ऑटो पे,

UPI Payments, UPI Auto Pay, upi news, UPI Auto Pay Process, यूपीआई ऑटो पे,

बिजली बिल से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम और LIC की आपकी किस्त अब मिस नहीं होगी। क्योंकि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए आटोपे सिर्विस की शुरुआत हो गई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ऑटो पे सर्विस को लॉन्च किया है। इसके जरिए ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई एप्लिकेशन पर ऑटो डेबिट ऑप्शन को चुन सकते हैं। इस सर्विस को चुनने के बाद बिल या प्रीमियम का पेमेंट आसानी से समय पर हो जाएगा।

जमकर हो रहा यूपीआई के जरिए लेन-देन

डिजिटल के इस दौर में लोग जमकर यूपीआई के जरिए लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे में ऑटोपे सर्विस भुगतान की प्रक्रिया को और आसान बनाएगी। जून 2023 में जारी RBI ने अपनी बुलेटिन में बताया था कि UPI ऑटोपे सर्विस के इस्तेमाल से सफल ट्रांजेक्शन में साल-दर-साल आधार पर 143 फीसदी का उछाल देखने को मिला। हाल ही में रेजरपे ने NPCI के मदद से क्यूआर पर यूपीआई ऑटोपे सर्विस लॉन्च की।

कैसे सेट करें ऑटो डेबिट

कोई भी यूजर किसी भी मर्चेंट की वेबसाइट के साथ अपने यूपीआई ऐप से ऑटोपे के लिए रजिस्टर कर सकता है। इसके लिए आपको मर्चेंट की यूपीआई आईडी, पेमेंट का टाइम और पीरियड, डेबिट किए जाना वाला अमाउंट और रेकरिंग पेमेंट की वैलिडिटी देनी होगी। आपको अपने ऐप पर यूपीआई ऑटोपे रिक्वेस्ट को ऑथोराइज करने के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। आपको यूपीआई पिन डालकर इसे वेरिफाई करना होगा। फिर आपके रजिस्टर ई-मेल आईडी पर पुष्टि के लिए मैसेज आएगा। इसके बाद मैसेज के जरिए आपको ऑटोपे सेटअप होने की सूचना मिल जाएगी।

इन पेमेंट ऐप से कर सकते हैं रेकरिंग पेमेंट

आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने सेविंग अकाउंट से ऑटो पेमेंट सेट कर सकते हैं। इस तरह आप रेकरिंग पेमेंट के लिए समय तय कर सकते हैं और किसी भी बिल का भुगतान डेडलाइन से पहले कर सकते हैं। UPI ऑटोपे का इस्तेमाल कर आप Paytm, Google Pay, Phone Pay आदि जैसे ऐप्स के जरिए रेकरिंग पेमेंट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited