अपना स्टार्टअप शुरू करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान, ये बातें बना सकती हैं आपको धनवान

Startup Tips: क्या आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है जिनमें रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की गणना भी शामिल है। जानें ये जरूरी बातें।

How to start a startup

How to start a startup, check expert tips

How to start a startup: आज कल बहुत से युवा अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन इन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। किसी भी प्रकार का निवेश करते वक्त अपने सारे सवालों का सटीक जवाब हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर निवेश में हाथ डालने के बाद आपको अपने फैसले पर किसी तरह का संदेह हो, तो स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि निवेश के पहले ही आप बिना झिझक के किसी जानकार व्यक्ति से हर छोटा बड़ा सवाल पूछें।

यंग बिजनेसमैन मोहित बिजलानी से जानें कि अपना काम शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें -

  • सबसे पहले ROI यानी की रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की गणना जरूर करें।
  • निवेश के पहले लाभ के साथ साथ जोखिम होने का अंदाजा लगाना भी आवश्यक है। इसलिए रिस्क परसेंटेज जरूर जोड़कर देखें।
  • निवेश के समय के साथ साथ पहले और बाद में होने वाले कारकों का भी अच्छे से मूल्यांकन करें।

प्लान बी होना चाहिए रेडी

अपने निवेश प्लान के साथ हमेशा प्लान B भी रखें। साथ ही इस बात पर विशेष जोर दें कि अगर ऐसा ही निवेश आप किसी और क्षेत्र में करते हैं। तो क्या वहां से आपको कितने समय में और कितना ज्यादा या कम लाभ मिलेगा। और इस सवाल के जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही प्लान A में निवेश करें।

खर्चों की कितनी समीक्षा करनी चाहिए?

मोहित बिजलानी का कहना है कि पैसा खर्च करना वाकई बहुत आसान है। यही नहीं रोजमर्रा के खर्च और काम में हमे इस बात का पता ही नहीं लग पाता कि आखिर पैसे जा कहा रहे हैं? जिससे पैसों की बचत करने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि आप पैसे खर्च करना ही बंद करदें, जरूरी ये है कि आप कितनी सूझबूझ के साथ अपने आर्थिक फैसले लेते हैं। साथ ही यह समझना भी जरूरी है कि बार बार अपने खर्च की आदतों की समीक्षा करते रहना भी गलत हो सकता है।

इसलिए खर्च पर नजर रखने के लिए, ये आसान तरीका अपनाना सही हो सकता है। आपको पहले से ही अपनी कमाई का एक निर्धारित हिस्सा रोजमर्रा के खर्च के लिए अलग कर लेने चाहिए। वहीं अगर आपकी कमाई बढ़ती है, तो खर्च करने का प्रतिशत कुछ हद तक बढ़ सकता है। वैसे ही जैसे कमाई कम होने पर इसका कम होना आवश्यक है। हालांकि इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके खर्च आपकी कमाई से हमेशा आधे होने चाहिए। वहीं इनकम का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा आपकी बचत और निवेश प्लान में जाना चाहिए।

व्यापार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे रखें

मोहित बिजलानी कहते हैं कि किसी भी तरह के काम में आर्थिक सफलता प्राप्त और लंबे समय तक सुनिश्चित करने के लिए पहले से हर तरह के संभावित जोखिमों का अनुमान लगा लेना चाहिए। वहीं अगर आप किसी क्षेत्र में बहुत बड़ा कोई निवेश कर रहे हैं। तो ऐसे में रिस्क कैल्कुपलेट करना, भविष्य को मद्देनजर रख के आर्थिक प्लान बनाना अति आवश्यक हैं। क्योंकि एक बार गलत जगह निवेश करने के बाद पैसे वापस पाना लगभग नामुमकिन ही होता है। इसलिए निवेश से जुड़े फैसले हर तरफ से ठोक बजाकर ही करना चाहिए। वहीं अगर पैसो से जुड़ा कोई गलत फैसला हो जाता है, तो ऐसे में आपकी बचत आसानी से काम में आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited