IRCTC: 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 31 मई से शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन, जानें खर्चा और अन्य डिटेल्स
IRCTC Tour package: भारतीय रेलवे की ओर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने देश के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए बेहद ही आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ये पैकेज किसी खुशखबरी से कम नहीं है। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारत गौरव ट्रेन से श्रद्धालुओं को यात्रा करवाई जाएगी।

IRCTC Tour package
IRCTC Tour package 2025: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं को देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की योजना बनाई है। आईआरसीटीसी ने JYOTIRLINGA DARSHAN WITH SHIRDI BY BHARAT GAURAV नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा स्लीपर क्लास और 3 AC क्लास में टूर पैकेज होगा जिसमें उज्जैन - ओंकारेश्वर - सोमनाथ - द्वारिका - शिरडी - नासिक- भीमाशंकर और ग्रिशनेश्वर के दर्शनीय स्थल यात्रा में शामिल हैं।
ये सभी स्थान तीर्थयात्रियों पर एक शक्तिशाली आध्यात्मिक और भावनात्मक प्रभाव छोड़ते हैं। 13 दिन और 12 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।
सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन (केवल शाकाहारी) इस पैकेज में ही शामिल होगा आपको अलग से 1 भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। रात्रि विश्राम, धुलाई एवं कपड़े बदलने तथा परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आवश्यक सहायता के लिए पूरे टूर के दौरान यात्रा में रहेंगे।
Economy कैटेगरी में ये पैकेज आपको 23575 रुपए का पड़ेगा वहीं Standard क्लास में ट्रैवल करने के लिए आपको 39990 रुपए का ये पैकेज पड़ेगा। इस पैकेज का कोड EZBG23 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 8595937731, 8595937732, 7003125159, 7003125136 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
शामिल किए गए गंतव्य-
- उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
- सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
- द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
- शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर
- नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
- पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
- औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

गर्मियों में रिवर राफ्टिंग करने का है प्लान तो दोस्तों संग पहुंच जाए यहां, उफनती लहरों के बीच होगा फुल एडवेंचर

छुट्टियां खत्म होने से पहले घूम आएं नेपाल, IRCTC ने तैयार किया सस्ता टूर पैकेज, केवल इतना है किराया

जहां जंगल खुद सुनाते हैं कहानियां, असम का अनमोल रत्न, घूमे बिना सफर रहेगा अधूरा

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ घूम आएं विदेश, रहने-खाने की नो टेंशन, जानिए पैकेज से जुड़ी डिटेल्स

Wildlife Tourism: बच्चों के साथ वाइल्डलाइफ एडवेंचर, परफेक्ट जंगल सफारी ऐसे करें प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited