सावधान! अगर फोन में हों ये 5 ऐप, तो तुरंत करें डिलीट, वर्ना अकाउंट हो जाएगा खाली

रिसर्चर्स ने 5 ऐप्स की पहचान की है, जिनमें वायरस है। ये ऐप्स लोगों की बैंकिंग डिटेल चुरा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको फोन में हों तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें।

अगर फोन में हों ये 5 ऐप, तो तुरंत करें डिलीट

अगर फोन में हों ये 5 ऐप, तो तुरंत करें डिलीट

दुनियाभर में करीब 5 बिलियन लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ये दावा रिसर्च प्लेटफॉर्म Statista ने किया है। हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ये स्मार्टफोन्स लोगों का ढेरों काम आसानी से कर देते हैं। लेकिन, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में कई स्कैम का भी खतरा बना रहता है। एम्स्टर्डम-बेस्ड कम्प्यूटर सपोर्ट कंपनी Threat Fabric ने एक रिपोर्ट जारी किया है और कुछ ऐप्स की जानकारी दी है, जिसे यूजर्स को डिलीट करना चाहिए।

रिसर्चर्स ने एक बैंकिंग ट्रोजन को खोजा है जो एंड्रॉयड डिवाइसेज को प्रभावित कर रहा है। ये वायरस यूजर्स की लॉगिन डिटेल, अकाउंट नंबर और दूसरे फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन को चुरा रहा है।

इसे लेकर Threat Fabric ने 5 एंड्रॉयड ऐप्स के नाम बताए हैं, जिसे यूजर्स को तुरंत अपनी डिवाइस से डिलीट कर देना चाहिए। इन ऐप्स में File Manager Small, Lite और My Finances Tracker के नाम शामिल हैं। हर एक ऐप को 1,000 बार डाउनलोड किया गया है। इनके अलावा Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos बाकी ऐप्स हैं। इनमें से हर एक ऐप को 100,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वायरस इतना खतरनाक है कि यूजर्स के बिना परमिशन भी ये बैंक से पैसे साफ कर देता है। ऐसे में इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करना जरूरी है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी, स्पेन और पोलैंड जैसे देशों में ये वायरस ऐप के जरिए फैला हुआ है।

आपको बता दें कि एंड्रॉयड ऐप्स में आए दिन मैलवेयर इन्फेक्शन की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में यूजर्स किसी भी ऐप को डाउनलोड करते वक्त ध्यान रखें कि वो ऑफिशियल ही हो और उसके रिव्यू बेहतर हों।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited