Junior Hockey World Cup: भारतीय जूनियर टीम का मिशन वर्ल्ड कप, इस टीम के खिलाफ तैयारी को परखने उतरेंगे हमारे धुरंधर
Junior Hockey World Cup: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पहले भारतीय युवा टीम अपनी तैयारी को परखने के लिए टूर्नामेंट में उतरेगी। चार देशों के टूर्नामेंट का आयोजन 19 अगस्त से होगा। इस मुकाबले में हमारे युवा पलटन का सामना स्पेन से होगा। टूर्नामेंट के टॉप की दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी।
भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Hockey India Twitter)
Junior Hockey World Cup: भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ मुकाबले से विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी। भारत का सामना 19 अगस्त को मेजबान जर्मनी से होगा। इसके दो दिन बाद टीम इंग्लैंड से खेलेगी। शीर्ष दो टीमों का सामना 22 अगस्त को फाइनल में होगा।
भारतीय जूनियर टीम ने जून में ओमान में जूनियर एशिया कप जीतकर दिसंबर में कुआलालम्पुर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता था। अभ्यास शिविर में चोटिल हुए उत्तम सिंह की जगह विष्णुकांत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे ।
उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘हमारे पास मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ टूर्नामेंटों की लय हम कायम रखेंगे।’ उन्होंने कहा,‘हमें आत्मविश्वास हासिल करने के लिये जीत के साथ आगाज करना होगा । यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले यूरोप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल करने के लिये अहम है।’
भारत को पिछली बार 2019 में मैड्रिड में अंडर 21 टूर्नामेंट में स्पेन ने 3-1 से हराया था। स्पेन और भारत 2016 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन भारत ने जीते। जर्मनी और भारत ने 2013 के बाद से चार मैच खेले जिनमें से भारत ने तीन मैच जीते हैं। भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में जर्मनी ने भारत ने 4-2 से हराया था।
लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड को 5-3 से हराने के बाद से उसके खिलाफ भारत का यह पहला मुकाबला है। भारत के मुख्य कोच सी आर कुमार ने कहा,‘स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड मजबूत टीमें हैं । हमारा फोकस अपनी रणनीति पर अमल करके अपनी ताकत पर खेलने पर होगा।’
भारत का कार्यक्रम
- 18 अगस्त : बनाम स्पेन (दोपहर 2.30 से)
- 19 अगस्त : बनाम जर्मनी (रात 10.30 से) 21 अगस्त : बनाम इंग्लैंड (दोपहर 1.30 से)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited