Four Nations Tournament: भारतीय जूनियर टीम को मिली हार, मेजबान देश ने रोमांचक मुकाबले में दी मात
Four Nations Tournament: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआती की। लेकिन इसके बाद भी मेजबान जर्मनी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सुदीप चिरमाको ने दो गोल कर जीत की उम्मीद का बरकरार रखा, लेकिन जर्मनी ने लगातार तीन गोल कर भारत को पटखनी दे दी।
शॉट लगाते हुए भारतीय हॉकी खिलाड़ी। (फोटो- Hockey India Twitter)
Four Nations Tournament: सुदीप चिरमाको ने दो गोल दागे लेकिन चार देशों के टूर्नामेंट में यह भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। मेजबान जर्मनी ने मिशेल स्ट्रूथॉफ (41 वां मिनट), बेन हस्बैक (53वां मिनट), और फ्लोरियन स्पर्लिंग (55वां) के गोल के दम पर इस मुकाबले को 3-2 से जीत लिया। चिरमाको ने सातवें और 60वें मिनट में भारत के लिए गोल किये।
स्पेन पर 6-2 की जीत के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में बढ़े हुए हौसले से उतरी थी। टीम ने सातवें मिनट में चिरमाको के गोल की मदद से शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। जर्मनी के बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारत पहले क्वार्टर में अपनी बढ़त बनाए रखने में सफल रहा। जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में अपनी खेल की गति बढ़ाई और भारतीय रक्षापंक्ति ने उसे माकूल जवाब दिया। इस बीच भारतीय टीम ने भी जवाबी हमले किये लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम का भी रक्षण शानदार रहा।
मध्यांतर के समय तक भारतीय टीम अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में जर्मनी ने मैच का अपना पहला गोल हासिल करने के लिए पूरा दमखम झोक दिया लेकिन भारत अच्छी तरह से बचाव करने में सफल रहा। स्ट्रूथॉफ ने 41वें मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति को भेद को गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
मैच के आखिरी 15 मिनट में दोनों टीमों ने बढ़त लेने के लिए खेल की गति को बढ़ाया। जर्मनी ने इस बीच भारतीय रक्षापंक्ति की कमजोरी का फायदा उठाते हुए दो मिनट के अंदर दो गोल कर 3-1 कर बढ़त बना ली। हस्बैक ने 53वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई तो वहीं स्पर्लिंग इस अंतर को और बड़ा किया। मैच के आखिरी क्षणों में चिरमाको ने अपना दूसरा गोल दागा लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए काफी नहीं थाा। भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में सोमवार को इंग्लैंड का सामना करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा
IND vs AUS: गावस्कर ने सिराज की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों को लगाई लताड़
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited