WI vs IND: बल्लेबाजी के लिए दो बार आए मैदान पर टीम इंडिया के नटखट बल्लेबाज, जानिए क्या है पूरा मामला [Video]

WI vs IND First T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में दौरान एक रोमांचक दृश्य भी देखने को मिला।

Yuzvendra Chahal

अंपायर और वेस्टइंडीज खिलाड़ी के साथ युजवेंद्र चहल।

WI vs IND First T20 Match: दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया पांच टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करने के लिए 3 अगस्त को उतरी। लेकिन इस मुकाबले में कप्तानी की प्लानिंग सफल नहीं हो सकी। पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से रोमांचक मुकाबले में महज 4 रन से हार झेलनी पड़ी। इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले के अंतिम में एक रोमांचक दृश्य देखने को मिला।

दो बार मैदान पर आए चहल

ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इंडिया और वेस्टइंडीज का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच के अंतिम समय दोनों टीमों की सांसें थम सी गई थी, क्योंकि अंतिम ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव आउट हो गए और टीम इंडिया को जीत के लिए पांच गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। इस बीच कप्तान और कोच मुकेश कुमार को बल्लेबाजी के लिए भेजने को तैयार थे, लेकिन इस बीच, युजवेंद्र चहल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए पहुंच गए। वहीं, कप्तान हार्दिक और कोच राहुल द्रविड़ ने आवाज देकर वापस बुलाया गया। लेकिन MCC नियम के अनुसार, चहल ही बल्लेबाजी करने उतरे। चहल ने टेंशन के बीच सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।

चहल और मुकेश रहे थे नाबाद

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों महज 4 रन से हार झेलनी पड़ी। 10वें नंबर पर गलती से बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल नाबाद रहे। वहीं, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुकेश कुमार भी नाबाद रहे। युजवेंद्र चहल ने एक गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुकेश कुमार ने एक गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited