Video: यशस्वी का शतक देख झूम उठे हिटमैन, उतारी सेलिब्रेशन की नकल
Rohit Sharma on Yashasvi Jaiswal century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे यशस्वी जायसवाल के शतक पर जमकर खुशी व्यक्त कर रहे हैं और सेलिब्रेशन अच्छे से कॉपी कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा (फोटो- AP/Screecgrab/x)
बाएं हाथ के बल्लेबाज जयसवाल ने 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने के बाद, जयसवाल ने अपनी शैली में जश्न मनाया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो ड्रेसिंग रूम से उनकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे उन्होंने भी उनके जश्न की नकल की। इसका वीडियो हर तरफ जमकर वायरल है।
यशस्वी ने बनाए खास रिकॉर्ड
पहली पारी में केवल 10 रन बनाने में सफल रहे जयसवाल ने तीसरे दिन 133 गेंदों पर 104 रन बनाए इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैच में शुभमन गिल के आउट होने के बाद वह चौथे दिन फिर से बल्लेबाजी करने आए और अंग्रेजी गेंदबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया।क्रीज पर रहने के दौरान, उन्होंने एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक श्रृंखला में 20 या अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited