Viral Video: शोएब मलिक लाइव शो पर रोने लगे, 2009 टी20 वर्ल्ड फाइनल का सुनाया यादगार किस्सा
Shoaib Malik cried on live tv: पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक लाइव शो पर रोने लगे। वह अपने आंसू नहीं रोक सके। शोएब मलिक ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का किस्सा साझा किया, जिसके बाद उनकी आंखें नम हो गईं। शोएब मलिक ने बताया कि यूनिस खान ने उन्हें ट्रॉफी उठाने को कहा था।
शोएब मलिक
- पाकिस्तान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को हराया था
- शोएब मलिक 2009 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का किस्सा साझा करते समय हुए इमोशनल
- मलिक 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान थे, जिसे भारत से फाइनल में शिकस्त मिली थी
कराची: पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) लाइव शो में भावुक हो गए। मलिक अपने आंसू पर नियंत्रण नहीं कर सके। बता दें कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप () 2022 फाइनल में इंग्लैंड (England Cricket team) के हाथों 5 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। मलिक ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप का किस्सा साझा किया और यूनिस खान (Younis Khan) की दरियादिली को याद करके रोने लगे। बता दें कि पाकिस्तान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को मात देकर खिताब जीता था।
शोएब मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे भारत के हाथों 5 रन की शिकस्त मिली थी। इसके बाद 2009 में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिस खान के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। मलिक ने खुलासा किया कि यूनिस खान ने उन्हें ट्रॉफी उठाने के लिए कहा था। मलिक ने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'जब हमने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता, यूनिस खान ने मुझे बुलाया और कहा- तुम ट्रॉफी उठाओगे। वो बहुत विशेष था।'
संबंधित खबरें
2009 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने शाहिद अफरीदी के अर्धशतक की मदद से श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। बहरहाल, पाकिस्तान को रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेहद नाटकीय अंदाज में पहुंची थी। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को अपने शुरूआती दो मुकाबलों में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और जिंबाब्वे से शिकस्त मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका व बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उसने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के चलते खेल रुका, देखें ब्रिसबेन के मौसम का हर अपडेट
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited