IND vs WI: इस सीरीज में बहुत कुछ था दांव पर, जीत के बाद बोले रोवमैन पॉवेल
IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल गदगद नजर आए। उन्होंने फैंस का शुक्रिया कहा और अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। 6 साल बाद वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को किसी भी फॉर्मेट में हराया है। टेस्ट और वनडे सीरीज भारत ने जीता था।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)
- भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
- जीत के बाद रोवमैन पॉवेल ने की पूरन की तारीफ
- 6 साल बाद भारत के खिलाफ जीता सीरीज
वेस्टइंडीड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज को टीम इंडिया के खिलाफ जीत मिली है। इस मैच के हीरो रहे ब्रेंडन किंग जिन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 85 रन की पारी खेली और पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन बनाए।
वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई नहीं करने वाली वेस्टइंडीज टीम के लिए यह जीत कई मायनों में बेहद खास है। जीत के बाद टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल भी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में बहुत कुछ दांव पर लगा था। मैच के बाद पॉवेल ने कहा 'मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं कि मैं क्या कहूं? हमने बीते शाम को इस मैच के लिए योजना बनाई थी। फैंस हमारी टीम से कुछ बेहतर चाह रहे थे। इसका सारा श्रेय हमारे कोचिंग स्टाफ को जाता है। हम हार के बाद आसानी ने भटक सकते थे, लेकिन हमारी योजना अच्छी थी
निकोलस पूरन की तारीफ की
इस सीरीज में सर्वाधिक 176 रन बनाने वाले निकोलस पूरन की तारीफ करते हुए कहा 'निकोलस पूरन हमारे लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं और उन्होंने 5 में से 3 में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया। कोई भी हर मैच में अच्छा नहीं हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की जिसने भारत की पावरफुल बैटिंग लाइनअप को कंट्रोल करके रखा। कप्तान पॉवेल ने फैंस को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इस सीरीज के दौरान अपनी टीम को लगातार सपोर्ट किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited