ODI World Cup: रोहित शर्मा को है उम्मीद, टीम इंडिया करेगी '2011' रिपीट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले एक प्रमोशल कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप की अपनी यादें शेयर की और कहा कि हमने हर एक गेंद देखी थी। उम्मीद है कि हम उसको रिपीट कर सकेंगे।
रोहित शर्मा (साभार-BCCI)
- रोहित ने शेयर की 2011 वर्ल्ड कप की यादें
- हर एक गेंद का लिया था आनंद
- उम्मीद की उस जीत को कर सकेंगे रिपीट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि भारत में वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी ।
भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। रोहित ने कहा ,‘ मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा । हम 2011 में जीते थे लेकिन मैं उस टीम में नहीं था । यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है ।’
अमेरिका में रोहित के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे ।’ टूर्नामेंट भारत के दस शहरों में पांच अक्टूबर से खेला जायेगा रोहित ने कहा ,‘मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा । यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है । भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है ।’
उन्होंने कहा ,‘पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी । हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है ।लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है ।’ विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा ,‘‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला । सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाये । फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए ।’
उन्होंने कहा ,‘2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा । मैने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी । दो तरह के भाव थे । एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा। दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी ।’ रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाये । उन्होंने कहा ,‘मैने 2015 और 2019 विश्व कप खेला । यह शानदार अनुभव था ।हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके । अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’ उन्होंने कहा ,‘विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है ।यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा ।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा
IND vs AUS: गावस्कर ने सिराज की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों को लगाई लताड़
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited