रोहित शर्मा ने बताया, अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी उत्साहित हैं। आपतो बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से वह किसी भी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहे हैं।

rohit sharma t20i career

रोहित शर्मा और विराट कोहली (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • टी20 करियर पर रोहित शर्मा का खुलासा
  • टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं बताया
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से नहीं हैं टी20 सेट-अप का हिस्सा

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैच की टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से दोनों एक भी टी20 सीरीज नहीं खेले हैं। ऐसे में इन दोनों के टी20 करियर को लेकर लगातार सवाल उठने लगे हैं। टीम मैनेजमेंट ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जिस तरह से नए और युवा चेहरों को मौका दिया है। इसको देखते हुए इन दोनों के T20I क्रिकेट करियर पर सवाल उठने लाजिमी भी हैं। इतना ही नहीं सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या ये दोनों अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं। लेकिन अब इसको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया आई है।

T20I वर्ल्ड कप खेलने पर रोहित की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने अमेरिका आने पर कहा 'आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है। जून में दुनिया के इसी हिस्से में टी20 वर्ल्ड कप (2024) होगा। इसलिए, मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है। हम भी इसको लेकर खूब एक्साइटेड हैं।

क्या हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे रोहित

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हर टी20 सीरीज नें हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा खेलते हैं तो क्या वह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे या फिर उन्हें हार्दिक की कप्तानी में ही खेलना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited