गौतम गंभीर ने क्यों कहा, टेस्ट में विराट कोहली के नक्श-ए-कदम पर चल रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा
गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत के बाद बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की विराट कोहली से तुलना की है।
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन नागपुर के बाद दिल्ली में भी जारी रहा। लगातार दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में सस्ते में ढेर करके टीम इंडिया ने मैच के तीसरे ही मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज पर 2-0 के अंतर से अजेय बढ़त बनानते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना कब्जा बरकरार रखा। दिल्ली में जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
लगातार चौथी बार किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जाभारतीय टीम ने नई दिल्ली टेस्ट में बाजी अपने नाम करते ही लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कब्जा बरकरार रखा। पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी की गौतम गंभीर ने लगातार दूसरी जीत के बाद जमकर तारीफ की है। हालांकि गंभीर ने इसके साथ ये भी कहा कि वो टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान कुछ नया नहीं कर रहे हैं। वो विराट कोहली के पद चिन्हों पर चल रहे हैं।
विराट और रोहित की टेस्ट कप्तानी में नहीं है कोई फर्कगंभीर ने रोहित की टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के बारे में कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई फर्क नहीं है। इस फॉर्मेट में रोहित ने अपना कोई टेम्पलेट नहीं बनाया है। वो विराट के बनाए टेम्पलेट को लेकर आगे चल रहे हैं। जो टीम धमाल मचा रही है वो विराट कोहली की बनाई टीम है जिसमें शमी, सिराज,जडेजा और अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं।'
नहीं किया है टेम्पलेट में कोई बदलावगंभीर ने रोहित की कप्तानी की विराट की कप्तानी से तुलना करते हुए कहा, विराट की तरह रोहित भी टेस्ट में कभी आक्रामक और कभी डिफेंसिव कप्तानी करते हैं। मैदान पर उनके जैसा ही एग्रेशन दिखाते हैं। रोहित गेंदबाजी में भी विराट की तरह लगातार बदलाव करते रहते हैं और अपने खिलाड़ियों से परिस्थिति के बारे में बात करते हैं और उनपर भरोसा जताते हैं।
बतौर कप्तान 100 प्रतिशत है जीत रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड 100 प्रतिशत जीत का है। उन्होंने अबतक चार टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली है और चारों में ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेंगलुरू में रोहित ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी की थी। दो मैच की उस सीरीज में भारत को 2-0 से जीत मिली थी। उसके बाद से चोट के कारण रोहित टीम से बाहर रहे थे। अब पूरी तरह फिट होकर कंगारुओं के खिलाफ वो टीम की कमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभाल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited