जडेजा की पत्नी रिवाबा ने बताया उनकी सफलता के 3 मूल मंत्र, नंबर वन बनने पर टीम को भी दी शुभकामनाएं
Rivaba Jadeja Reaction On Match Winning performance: रवींद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा ने उनकी शानदार प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जडेजा की सफलता का भी राज बताया है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के नंबर वन बनने पर भी शुभकामनाएं दी है। जडेजा ने 5 महीनें की इंजरी के बाद इस सीरीज में वापसी की है।
दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए और टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी। जडेजा की इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया।
पत्नी रिवाबा ने दी जडेजा के प्रदर्शन पर प्रतिक्रियारवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में इंजरी के बाद वापसी पर शानदार प्रदर्शन करने पर उनकी विधायक पत्नी रिवाबा ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने पर टीम इंडिया को बधाई दी। रिवाबा ने कहा कि इंजरी के बाद इस तरह की वापसी करना खासा मुश्किल होता है और उनके प्रदर्शन से मैं बेहद खुश हूं। डेब्यू से लेकर अब तक उनकी पहली प्राथमिकता क्रिकेट ही रही है।
उन्होंने आगे कहा 'मैंने उनके मुंह से सुना है कि यदि वह क्रिकेटर नहीं होते तो कुछ नहीं होते। क्रिकेट से उनका अथाह प्यार ही उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट करती है। उन्होंने उनके इस प्रदर्शन का श्रेय उनकी हार्डवर्क, मेंटल टफनेस और उनकी डिसीप्लीन को दिया है।
दो मैच में 17 विकेट झटक चुके हैं जडेजारवींद्र जडेजा ने 5 महीनें के इंजरी के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वापसी की थी। नागपुर टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट जबकि दिल्ली टेस्ट की पहली इनिंग में 3 और दूसरी इनिंग में 7 विकेट लेकर उन्होंने अपनी वापसी को भुनाया है। अब तक 2 टेस्ट में वह 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited