PBKS IPL 2023 Retained Players List: पंजाब ने पूर्व कप्‍तान को दिखाया बाहर का रास्‍ता, 'गब्‍बर' को किया रिटेन

PBKS IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Punjab Kings Retained Players List, Squad 2023: आईपीएल की सभी 10 टीमों ने आज रिटेन किए और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। जानिए, पंजाब किंग्‍स ने किन खिलाड़‍ियों को रिटेन किया और किसे बाहर का रास्‍ता दिखाया।

पंजाब किंग्‍स

पंजाब किंग्‍स

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों को रिटेन व रिलीज करने की आज आखिरी तारीख
  • पंजाब किंग्‍स ने जानिए किन खिलाड़‍ियों को रिटेन और रिलीज किया
  • मुंबई ने पूर्व कप्‍तान मयंक अग्रवाल को रिलीज किया जबकि शिखर धवन को रिटेन किया

PBKS IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Punjab Kings Retained Players List, Squad 2023: पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्‍यशाली टीमों में से एक है। वो उन तीन टीमों में से एक है, जिसका ट्रॉफी जीतना बाकी है। पंजाब किंग्‍स की टीम 2014 में खिताब के करीब पहुंची थी, लेकिन उसे तब रनर्स अप बनकर संतुष्‍ट होना पड़ा था। आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी की थी, लेकिन फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था।

पंजाब किंग्‍स द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट इंग्लिश में देखें यहां

पंजाब किंग्‍स की टीम अंक तालिका में छठे स्‍थान पर रही थी और वो प्‍लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। पंजाब ने शिखर धवन को अपना नया कप्‍तान नियुक्‍त किया और पूर्व कप्‍तान मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। पंजाब ने इसके अलावा ओडीन स्मिथ सहित कुछ अनकैप्‍ड घरेलू खिलाड़‍ियों को भी बाहर किया है। पंजाब किंग्‍स के पर्स में अब 32 करोड़ रुपये बचे हैं और वो 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी में कुछ धमाका करने की कोशिश करेगी।

पंजाब किंग्‍स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट

खिलाड़ीभूमिकारिटेन की रकम
शिखर धवनकप्‍तान8.25 करोड़ रुपये
शाहरुख खानऑलराउंडर9 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्‍टोविकेटकीपर बल्‍लेबाज6.75 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंहगेंदबाज4 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडागेंदबाज9.25 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंहविकेटकीपर बल्‍लेबाज60 लाख रुपये
भानुका राजपक्षाविकेटकीपर बल्‍लेबाज50 लाख रुपये
जितेश शर्माविकेटकीपर बल्‍लेबाज20 लाख रुपये
राज बावाऑलराउंडर2 करोड़ रुपये
ऋषि धवनऑलराउंडर55 लाख रुपये
लियाम लिविंगस्‍टोनऑलराउंडर11.5 करोड़ रुपये
अर्थव टाइडेऑलराउंडर20 लाख रुपये
बलतेज सिंहगेंदबाज20 लाख रुपये
नाथन ऐलिसगेंदबाज75 लाख रुपये
राहुल चाहरगेंदबाज5.25 करोड़ रुपये
हरप्रीत बरारऑलराउंडर3.8 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्‍स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिलीज करने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट
खिलाड़ीभूमिकारिलीज की रकम
मयंक अग्रवालबल्‍लेबाज12 करोड़ रुपये
ओडीन स्मिथऑलराउंडर6 करोड़ रुपये
बेनी होवेलऑलराउंडर40 लाख रुपये
इशान पोरेलगेंदबाज25 लाख रुपये
संदीप शर्मागेंदबाज50 लाख रुपये
वैभव अरोड़ागेंदबाज2 करोड़ रुपये
अंश पटेलऑलराउंडर20 लाख रुपये
प्रेरक मांकडऑलराउंडर20 लाख रुपये
ऋतिक चैटर्जीऑलराउंडर20 लाख रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited