NZ vs PAK 1st T20 Highlights: 100 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तानी टीम, न्यूजीलैंड ने थमा दी सबसे बड़ी हार
New Zealand vs Pakistan 1st T20 Highlights: बिना बड़े खिलाड़ियों के उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले टी20ई मैच में बुरी तरह से धूल चटा दी है। आइए जानते हैं मैच का कैसा रहा हाल और न्यूजीलैंड ने कौन से बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- X)
New Zealand vs Pakistan 1st T20 Highlights: न्यूजीलैंड ने रविवार, 16 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पहले मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज करके पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह पाकिस्तान पर उनकी सबसे बड़ी टी20I जीत है। न्यूजीलैंड ने 59 गेंदे शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।उनकी पिछली सबसे बड़ी जीत 2018 में वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में मिली थी, जब उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंदें शेष रहते 106 रनों का पीछा किया था। पाकिस्तान को 18.4 ओवर में 91 रनों पर आउट करने के बाद, ब्लैक कैप्स को फिनिश लाइन पार करने में केवल 10.1 ओवर लगे।
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम को शुरुआत में ही भारी झटका लगा और वह 4.4 ओवर में सिर्फ 11 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी। ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान सलमान आगा और खुशदिल शाह ने पांचवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रहे। खुशदिल ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे, लेकिन जैकब डफी ने उन्हें आउट कर दिया।न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जैकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि काइल जेमीसन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड का आसान रन चेस
न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 92 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी परेशानी के 10.1 ओवर में हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट और फिन एलन ने शुरुआत में 53 रन की साझेदारी की, जिससे टीम को मजबूत बुनियाद मिली। सीफर्ट ने 29 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि एलन ने 17 गेंदों में 29 रन बनाए और नाबाद रहे। टिम रॉबिन्सन ने भी 18 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने सीफर्ट को आउट करके एकमात्र विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान के लिए चिंता के संकेत
पाकिस्तान ने इस मैच में तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों – हसन नवाज़, मोहम्मद अली और अब्दुल समद – को मौका दिया, लेकिन कोई भी अपना प्रभाव नहीं दिखा सका। टीम को दूसरे टी20 मैच से पहले अपनी रणनीति पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RCB vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन का जलवा बरकरार, टॉप-5 में हैं ये बल्लेबाज

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर बरकरार, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Who Won Yesterday IPL Match 23 April 2025, SRH vs MI: मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

SRH vs MI IPL 2025 Highlights: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर पर 7 विकेट से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited