NZW vs SLW T20: दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करने वाली श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर
महिला टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने 102 रन से हराया। इसी हार के साथ श्रीलंका महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। टीम की यह टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार है।
न्यूजीलैंड महिला टीम की खिलाड़ी। (फोटो- टी20 वर्ल्ड कप के ट्विटर से )
NZW vs SLW Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली श्रीलंका महिला टीम अब खुद ही उलटफेर की शिकार हो गई। लीग के चौथे मुकाबले में श्रीलंका टीम को न्यूजीलैंड ने 102 रन के विशाल अंतर से हराया। टीम की यह वर्ल्ड कप में चार मैचों में लगातार दूसरी हार है। टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि 4 अंक के साथ ही न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है।
सूजी बेट्स और अमेलिया केर ने की अच्छी शुरुआतटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। छठे ओवर की चौथी गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। बर्नाडाइन बेजुइेनहॉट (Bernadine Bezuidenhout) 20 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद वे अचिनी कुलसुरिया की गेंद पर चमारी अट्टापटटू को कैच थमा बैठी। इसके बाद सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने दूसरे विकेट के लिए अमेलिया केर (Amelia Kerr) के साथ 83 गेंद पर 110 रन की साझेदारी कर टीम को 150 के पार पहुंचाया। अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर सूजी बेट्स स्टंप हो गईं और इसके दो गेंद बाद अमेलिया केर रन आउट हो गईं। कप्तान सोफी डिवाइन तीन गेंद पर तीन रन बनाकर नाबाद रहीं।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा श्रीलंका न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका महिला टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम 15.5 ओवर में 60 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 25 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 21 गेंद पर दो चौकों की मदद से टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 रन बनाए, जबकि मालशा शेहानी ने 13 गेंदों पर 10 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका भी जड़ा। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी 10 का व्यक्तिगत स्कोर पार नहीं कर पाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अट्टापट्टू ने जड़ा था अर्धशतकश्रीलंका टीम की कप्तान चमीरा अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक पारी खेली थीं। अट्टापट्टू ने 50 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 68 रन बनाए थे। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने दक्षिण अफ्रीका को राेमांचक मुकाबले में महज 3 रन से हराया था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 129 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना सकी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा
IND vs AUS: गावस्कर ने सिराज की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों को लगाई लताड़
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited