World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले मिली अच्छी खबर

World Cup 2023, NZ Cricket Team Update: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 से पहले अच्छी खबर मिल गई है। अंगूठे की सर्जरी से उबर रहे उनके अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है।

Tim Southee to join NZ World Cup squad

टिम साउथी (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

दाएं अंगूठे की सर्जरी से उबर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है। इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में कैच लेने के प्रयास में 34 साल के साउथी के दाएं अंगूठे की हड्डी टूट गई थी।

साउथी शनिवार को भारत के लिए रवाना होंगे और न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि वह अहमदाबाद में पांच अक्टूबर को होने वाले टीम के विश्व कप के पहले मैच से पूर्व फिट हो जाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा, ‘‘टिम साउथी को इस हफ्ते भारत में ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम) से जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है। वह दाएं अंगूठे में फ्रेक्चर बाद हुई सर्जरी से उबर रहे हैं।’’

साउथी के कवर के तौर पर काइल जेमीसन को भी टीम में शामिल किया गया है। जेमीसन न्यूजीलैंडक की उस टीम का हिस्सा भी थे जिसने हाल में बांग्लादेश को उसकी सरजमीं पर तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से हराया। वह हालांकि अभ्यास मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited