दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद आई मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट साझा की है। आज सुबह ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद आई मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन चंडीगढ़ में सीरीज के पहले मुकाबले से पहले शमी कोराना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम से बाहर हो गए थे। कोरोना से नहीं उबर पाने की वजह से शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम से बाहर हो गए थे।

ऐसे में बीसीसीआई ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ टी20 सीरीज से भी वो बाहर हो गए। लेकिन शाम होते-होते शमी ने अपनी तबीयत को लेकर अपडेट जारी कर दिया। शमी ने बुधवार को खुद के कोरोना वायरस संक्रमण जांच में नेगेटिव होने की जानकारी दी।

शमी 10 दिन पहले इस बीमारी की चपेट में आये थे। 32 साल के इस गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट पोस्ट की। इससे कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शमी की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया।

शमी ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट की फोटो को साझा करते हुए लिखा, 'नेगेटिव'। वह 17 सितंबर को इस बीमारी की चपेट में आये थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला की टीम से बाहर हो गये थे। शमी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंड-बाय सूची में शामिल खिलाड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited