WPL 2023: मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेटर ने मचाया धमाल, कप्तान हरमनप्रीत से भी ज्यादा कीमत पर हुई नीलाम
pooja Vastrakar sold to Mumbai Indians: मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ने विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में इतिहास रच दिया है।
पूजा वस्त्राकर(साभार Pooja Vastakar)
मुंबई: मध्यप्रदेश के महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन की नालीमा में इतिहास रच दिया। बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए खेलने वाली 23 वर्षाय पूजा ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। तब से वो टीम की सदस्य बनी हुई हैं।
1.9 करोड़ रुपये में पूजा हुईं नीलाम50 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली पूजा वस्त्रकार को मुंबई इंडियन्स ने 1.9 करोड़ की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर से भी ज्यादा राशि नीलामी में मिली है। हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियन्स ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर25 सितंबर 1999 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्मीं पूजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल से छाप छोड़ने में सफल रही हैं। वो अबतक 2 टेस्ट, 26 वनडे और 44 टी20 मैच भारत के लिए खेल चुकी है। बतौर ऑलराउंडर खेलने वाली पूजा ने इस दौरान टेस्ट में 5, वनडे में 20 और टी20 में 29 विकेट झटकने के साथ वनडे में 436 और टी20 में 257 रन भी बनाए हैं। वनडे में वो तीन अर्धशतक जड़ चुकी हैं। वो दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में भी शिरकत कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited