आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ लय में लौटने के बाद केएल राहुल ने दिया ये बयान

KL Rahul statement: टी20 विश्व कप के पहले तीन मैचों में केवल 22 रन बनाने वाले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बाद में उनका शानदार थ्रो मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। मैच के बाद केएल राहुल ने आत्मविश्वास के साथ बयान देते हुए क्या कुछ कहा यहां जानिए।

kl_rahul

केएल राहुल (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी तरह से समझते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और जब तक वह उसे करने में सक्षम रहते हैं तब तक वह चैन की नींद सो सकते हैं। टी20 विश्व कप के पहले तीन मैचों में केवल 22 रन बनाने वाले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बाद में उनका शानदार थ्रो मैच का टर्निंग प्वाइंट बना।

राहुल से मैच के बाद पूछा गया कि लगातार खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण वह पिछले एक सप्ताह में कैसा महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘‘ मेरी भावनाएं अच्छी थी। हम सभी यहां खेलने को लेकर उत्साहित थे और पिछले एक साल से विश्वकप की तैयारी कर रहे थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं हमेशा शांत बने रहने की कोशिश करता हूं।’’

भारतीय उपकप्तान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है और अगर टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे करने में सफल रहता हूं तो फिर चैन की नींद सो सकता हूं।’’ पिछले चार मैचों में भारतीय टीम के लिए अच्छा पहलू यह रहा कि अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में योगदान दिया।

राहुल ने कहा,‘‘ यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था। हम सभी योगदान देना चाहते थे। आज मेरे पास मौका था। हमारे लिए प्रत्येक मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने योगदान दिया है।’’ भारत पिछले साल टी20 विश्व कप में जल्दी बाहर हो गया था और राहुल के अनुसार इसके बाद टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़ी तैयारी की।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने वास्तव में मुश्किल परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसलिए जब समय आया तब हम मुश्किल परिस्थितियों में अपनी रणनीति पर अमल कर सकते हैं।’’

लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बारे में राहुल ने कहा,‘‘ हम सभी ने अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने पर भी काम किया। गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited