अर्शदीप सिंह के तीन शिकार पर केएल राहुल ने लुटाया प्यार, बोले- वह ऐसा खिलाड़ी है जिसका...

KL Rahul praises Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की। उनके कमाल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे ओवर में ही घुटने पर आ गई। अर्शदीप को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

अर्शदीप सिंह के तीन शिकार पर केएल राहुल ने लुटाया प्यार, बोले- वह ऐसा खिलाड़ी है जिसका...

इसी साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। अर्शदीप ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में जमकर विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम किया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में तीन शिकार कर मेजबान टीम को घुटने पर ला दिया। अर्शदीप ने क्विंटन डिकॉक (1), राइली रोसो (0) और डेविड मिलर (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन दिए। अर्शदीप को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

केएल राहुल ने लुटाया प्यारस्टार सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल के अर्शदीप के लाजवाब प्रदर्शन की खूब तारीफ की। बता दें कि अर्शदीप ने आईपीएल में पहली बार राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए अपनी चमक बिखेरी थी। राहुल ने पहले टी20 के बाद कहा, 'अर्शदीप हर मैच के साथ आगे बढ़ा रहा है और बेहतर होता जा रहा है। वह बड़े दिल वाला खिलाड़ी है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा है कि क्योंकि मैंने उसे आईपीएल में करीबी मैच खेलते हुए देखा है।' राहुल ने 2020 और 2021 में दो साल तक पंजाब किंग्स की कप्तानी की और उन दो वर्षों के दौरान अर्शदीप उनके पसंदीदा गेंदबाज हुआ करते थे।

'अर्शदीप का होना शानदार'अर्शदीप ने आईपीएल 2022 में अपने करियर में पहली बार पंजाब की टीम के लिए सभी 14 लीग स्टेज मैच खेले थे और डेथ बॉलर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने में मदद मिली। राहुल ने कहा, 'अर्शदीप ने इस साल के आईपीएल सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जो किया वह लाजवाब था। वह उस टीम में नंबर वन डेथ गेंदबाज बनकर उभरे, जिसमें कगिसो रबाडा जैसा बॉलर था। हम हमेशा भारतीय टीम में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज चाहते हैं और अर्शदीप जैसे खिलाड़ी का होना बहुत शानदार है।'

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अर्शदीप के अलावा पंजाब में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और वेस्टइंडीज के ओडीन स्मिथ थे। हालांकि, टीम में धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भारतीय गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited