टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद केन विलियमसन ने किया अपने करियर के बारे में बड़ा ऐलान

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप 2022 में बल्ले से निराश किया और टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बड़ा बयान दिया है।

Kane-Williamson

Kane-Williamson

तस्वीर साभार : भाषा

सिडनी: लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने से वंचित रहने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का क्रिकेट के किसी प्रारूप को अलविदा कहने का इरादा नहीं है। मौजूदा विश्व कप में बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके विलियमसन की टी20 टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लाजमी हैं। न्यूजीलैंड लगातार पांचवें सीमित ओवरों के विश्व कप से सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद नाकाम लौटी है।

विलियमसन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सात विकेट से मिली हार के बाद कहा, 'मुझे सभी प्रारूपों में खेलना पसंद है। इतनी क्रिकेट खेली जा रही है लिहाजा सही प्रबंधन जरूरी है। हमने अलग अलग फाइनल्स खेले और अच्छा प्रदर्शन भी किया । हम जीत सकते थे लेकिन बेहतर टीमों से हारे। एक टूर्नामेंट हारने के बाद आप दूसरे पर फोकस करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मेरा तो यही मानना है । हमारा सफर अच्छा रहा है। हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और इसे बरकरार रखना है।'

भारतीय टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited