ODI World Cup: कुलदीप यादव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, बोले- इस मामले में भारत को मिलेगा फायदा
ODI World Cup 2023, Kuldeep Yadav vs Intikhab Alam: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए कुलदीप यादव। (फोटो- Kuldeep yadav Twitter)
ODI World Cup 2023, Kuldeep Yadav vs Intikhab Alam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम का मानना है कि कुलदीप यादव आगामी विश्व कप में भाग लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनकी मौजूदगी 50 ओवर के प्रारूप के बीच के ओवरों में भारत के लिए फायदेमंद होगी। इस 28 साल के वामहस्त गेंदबाज को विश्व कप के दौरान घरेलू मैदान पर भारत के तुरुप के इक्के के रूप में देखा जा रहा है। कुलदीप ने इस साल 17 वनडे मैचों में 16.03 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।
घुटने की चोट से वापसी के बाद कुलदीप ने अपनी हाथों की गति और कोण पर काम किया है, जिससे उन्हें बीच के ओवरों में विकेट लेने में मदद मिली है। आलम ने कहा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप की मौजूदगी से भारत का पलड़ा भारी रहेगा।
आलम ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘भारत ने जिस तरह से एशिया कप और उसका फाइनल खेला उससे पता चलता है कि उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। उनके पास शानदार स्पिन गेंदबाज है। कुलदीप विश्व कप में बड़ी भूमिका निभायेंगे। वह हर टीम के बल्लेबाज को चुनौती पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘रवींद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी खतरनाक है। कुलदीप मैच विजेता खिलाड़ी है। मेरा मानना है कि वह इस विश्व कप का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। भारत के पास अब रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है।’
अविभाजित भारत में पंजाब के होशियारपुर में जन्में इस 81 साल के पूर्व दिग्गज ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारत इस विश्व के खिताब का बड़ा दावेदार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited