छोले भठूरे के 'विराट लवर' के सामने जब आया यह पैकेट तो ऐसा था रिएक्शन, लोग करने लगे मजेदार कमेंट्स; पर कोच ने बताया 'सच'

Virat Kolhi Chole Kulche Parcel Video: वायरल वीडियो को देखने के बाद @shivanisingh5l6 की ओर से ट्विटर पर कहा गया कि ऐसा लगता है कि यह दिल्ली के राजौरी गार्डन के राम जी के छोले भठूरे हैं।

virat kohli chole kulche

टीम इंडिया के पवेलियन में बाल्कनी पर राहुल द्रविड़ से बात करते हुए विराट कोहली और पीछे उनके लिए पहुंचा खाने का पैकेट लिए खड़ा स्टाफ मेंबर। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Virat Kolhi Chole Kulche Parcel Video: टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और स्टार बैट्समैन विराट कोहली के लिए जब उनका पसंदीदा स्ट्रीट फूड मैदान में पहुंचा तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। हालांकि, कोहली ने खाने का पैकेट उस समय लौटा दिया था और कहा था कि उसे अंदर ले जाया जाए। उन्होंने इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ से भी स्वाद चखने को कहा, मगर उन्होंने मना कर दिया। इस पूरे वाकये से जुड़ा वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग उसे देखकर मजेदार कमेंट्स करने लगे और बोले कि यह कोहली के पसंदीदा छोले भठूरे थे।

वैसे, द्रविड़ ने रविवार (19 फरवरी, 2023) को पत्रकारों से खुलासा किया, "कोहली के लिए जो फूड पार्सल आया था, उसमें छोले-भठूरे नहीं थे, बल्कि उसमें छोले-कुलचे थे।" कोच के मुताबिक, कोहली ने उनसे भी कहा था कि वह भी एक बाइट खाकर देखें। पर उन्होंने कहा कि वह 50 बरस के हैं और वह इतना सारे कलेस्ट्रॉल वाला खाना अब नहीं खा सकते हैं।

दरअसल, भारत के पवेलियन में बाल्कनी पर कोहली द्रविड़ के साथ बैठे थे। दोनों इस बीच बातों में मशगूल थे, तभी स्टाफ से एक सदस्य खाने के पैकेट लेकर वहां पहुंचा और उसने कोहली को टोका। वह इसके बाद पीछे मुड़े और उन्होंने ताली बजाई और कहा कि आप अंदर रखिए...आता हूं।

वायरल वीडियो को देखने के बाद @shivanisingh5l6 की ओर से ट्विटर पर कहा गया कि ऐसा लगता है कि यह दिल्ली के राजौरी गार्डन के राम जी के छोले भठूरे हैं। @sandu0072 ने लिखा- अरे भाई! मांग के खा लो, क्या हठ छोड़कर पीछे पड़े हो। @n_sheikh007 ने कहा कि ताली ही सब कुछ है।

@8Jethiya के हैंडल से कहा गया कि दिल्ली वाला और छोले भठूरे की यह सदाबहार लव स्टोरी है। @Awaishabib13 ने कहा, "मुझे लगता है कि जब खाना तैयार होता है, तब सबका रिएक्शन ऐसा ही होता है।" Aman84212473 ने कमेंट किया, "रख ओथे, मैं आया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited