IND vs PAK, Asia Cup 2023 Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
India vs Pakistan, IND vs PAK, Asia Cup 2023 Playing 11, Dream11 Team Today Match: सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, लेकिन राहुल के आने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
रोहित शर्मा और बाबर आजम (TimesNowDigital)
श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में वर्ल्ड की सबसे बड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी। लीग स्टेज में जब दोनों टीम खेली थी तो बारिश के कारण मुकाबाल पूरा नहीं हो पाया था और दोनों टीम को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है और ऐसे में फैंस को एक पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।
संबंधित खबरें
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज यह है कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस भी की है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी टीम से जुड़ गए हैं, जो नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इन दोनों के आने से टीम इंडिया और भी मजबूत हुई है।
टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के इस मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कई बड़े सवाल हैं। पहला सवाल केएल राहुल को लेकर है कि वह इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे कि नहीं, क्योंकि ईशान ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। बारिश से प्रभावित मैच में जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ढह गई थी तब ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट राहुल को कहां फिट करेगी? यह बड़ा सवाल है। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और अब उनके आने के बाद क्या सिराज बाहर जाएंगे या फिर शमी को बाहर बैठना पड़ेगा।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2023 के ट्रेंड को जारी रखते हुए मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान ने अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ बिना छेड़छाड़ करते हुए सेम टीम उतारी है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की इलेवन- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited