IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया का रोमांचक मुकाबला आज, आंकड़ों में देखें कौन किस पर है भारी
IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज यानी 22 सितंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
पैट कमिंस और रोहित शर्मा हाथ मिलाते हुए। फोटो- ICC Twitter)
IND vs AUS Head to Head: वनडे वर्ल्ड कप को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से होगी। इस मुकाबले से पहले देखते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसका पलड़ा भारी है।
IND vs AUS 1st ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का अपडेट यहां देखें
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। 1980 से अभी तक दोनों टीमों के बीच कु 146 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 82 मैचों में जीत मिली है, जबकि 54 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 10 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। इस बीच दोनों टीमों के बीच अंतिम-5 मैचों की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 3, जबकि टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च 2023 को आखिरी जीत मिली है।
मोहाली स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। 1996 से अभी तक दोनों टीमों के बीच मोहाली में कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को सिर्फ एक जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों में जीत मिली है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर संभलकर बल्लेबाजी करने की जरुरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: हेड और स्मिथ को आउट कर बुमराह ने दिलाई राहत, AUS का स्कोर-377/6
IND vs AUS: गावस्कर ने सिराज की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों को लगाई लताड़
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
IND vs AUS: 10 गेंद ने करा दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का करोड़ों का नुकसान, मजेदार है कारण
PAK vs SA 1st ODI LIVE Streaming: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक और रोमांचक मुकाबला, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited