T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप की सभी खास बातें जो आप जानना चाहते हैं
ICC T20 World cup 2022 Details: आईसीसी टी20 विश्व कप एक बार फिर खेला जाना है जहां दुनिया की तमाम धाकड़ टीमें टी20 खिताब के लिए टकराएंगे। आइए जानते हैं टीमें, कार्यक्रम और बाकी सब कुछ।
ICC T20 World cup 2022: अब एक बार फिर टी20 विश्व कप की बारी है। इस बार टी20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर होने जा रहा है और सभी टीमें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना जलवा बिखेरने को बेताब हैं। आइए जानते हैं कि इस बार टूर्नामेंट में क्या कुछ खास होने वाला है, क्या हैं टीेमें और कहां-कहां पर होंगे मुकाबले।
इसके अलावा जानेंगे कि भारतीय समय के मुताबिक अब टी20 विश्व कप को भारत में कब और कहां देख सकेंगे। टीम इंडिया भी इस महाआयोजन में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरने जा रही है।
- टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा
- ऑस्ट्रेलिया इस बार मेजबान टीम होने के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन टीम भी होगी
- इस बार 16 टीमों के बीच टी20 विश्व कप की टक्कर होने जा रही है- ये टीमें हैंः ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे।
- अगर बात करें मैदानों की तो ऑस्ट्रेलिया में इस बार टी20 विश्व कप के लिए एडिलेड ओवल, ब्रिस्बेन (गाबा), गीलॉन्ग (कार्डिन्या पार्क), होबार्ट (बेलेराइव ओवल), पर्थ स्टेडियम, मेलबर्न (एमसीजी), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड।- सबसे पहले क्वालीफिकेशन राउंड होगा जिसमें कुछ टीमें मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए टकराएंगी। ये टीमें दो ग्रुप में क्वालीफिकेशन मैच खेलेंगी। टॉप-8 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पहले ही मुख्य राउंड में पहुंच चुकी हैं।- ग्रुप-1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के अलावा दो अन्य टीमें होंगी जो क्वालीफाई करेंगी। जबकि ग्रुप-2 में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्ताान और दक्षिण अफ्रीका के अलावा दो अन्य क्वालीफाइ करने वाली टीमें होंगी। यानी कुल 12 टीमें।
-टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में तेज हुई बारिश , AUS का LIVE Cricket Score 28-0
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited