वनडे सीरीज में जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाई विंडीज क्रिकेट बोर्ड को लताड़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत के बाद वहां के क्रिकेट बोर्ड को मूलभूत सुविधाओं का ध्यान नहीं रखने के लिए आड़े हाथों लिया है।
हार्दिक पांड्या और शाई होप
तारोबा: भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहां दौरे पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इन मसलों का हल निकालने पर गौर करना चाहिये। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की।
हमें लक्जरी नहीं चाहिए
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'यह सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। लेकिन अगली बार जब हम यहां आये तो चीजें बेहतर हो सकती है। यात्रा से लेकर हर चीज के प्रबंधन तक। पिछले साल भी कुछ परेशानियां हुई थीं। वेस्टइंडीज क्रिकेट को इस पर गौर करके यह सुनिश्चित करना चाहिये कि जब कोई टीम दौरे पर आती है तो उसे लक्जरी नहीं चाहिये होती है, बल्कि मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिये।'उन्होंने कहा, 'इसके अलावा हमने यहां खेलने का पूरा मजा लिया।'
चार घंटे देरी से रवाना हुई थी त्रिनिदाद से बारबाडोस की फ्लाइट
इससे पहले भारतीय टीम की त्रिनिदाद से बारबडोस की देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई जिससे श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई। उन्होंने बीसीसीआई से इसे लेकर नाराजगी जताई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited