Australia World Cup 2023 Squad: विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यहां देखिए पूरी टीम

Australian team for ICC World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में पहला मैच भारत के खिलाफ होगा।

Australia World Cup 2023 Squad

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप 2023 टीम घोषित (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विश्व कप टीम घोषित की
  • पैट कमिंस की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Australian squad for World Cup 2023: पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को चोटों के बावजूद भारत में होने वाले विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि गेंदबाजी हरफनमौला सीन एबोट पहली बार टूर्नामेंट में खेलेंगे। कमिंस और स्मिथ कलाई की चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें एशेज श्रृंखला के दौरान लगी थी । वहीं स्टार्क और मैक्सवेल ग्रोइन और टखने की चोट का शिकार हैं।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘ ये सभी जल्दी ही फिट हो जायेंगे और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला में उनके चयन की उम्मीद है । विश्व कप की अंतिम टीम के ऐलान से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका में आठ वनडे मैच खेलने हैं ।’’

एडम जाम्पा और एश्टोन एगर दो स्पिनरों को टीम में जगह मिली है जबकि जोश इंगलिस बैकअप विकेटकीपर हैं । टीम में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है। आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका में पांच वनडे मैचों की श्रृंखला और भारत में तीन वनडे खेलने हैं । विश्व कप से पहले उसे नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने हैं । विश्व कप में उसे आठ अक्टूबर को चेन्नई में भारत के खिलाफ पहला मैच खेलना है।

ये है ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited