Asia Cup 2023, IND vs PAK Match: 174 दिन बाद धाकड़ बल्लेबाजी की मैदान पर वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ दिया शतक
Asia Cup 2023, IND vs PAK Match, KL Rahul century: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के धाकड़ बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान का विशाल लक्ष्य दिया।
शतक जड़ने के बाद केएल राहुल। (फोटो- BCCI Twitter)
Asia Cup 2023, IND vs PAK Match, KL Rahul century: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल की 174 दिन बाद क्रिकेट मैदान पर शानदार वापसी हुई है। एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल ने 100 की स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 100 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद शतक पूरा किया। वहीं, केएल राहुल ने 106 गेंदों 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन की शानदार पारी खेली। राहुल और विराट की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 357 रन का विशाल लक्ष्य दिया।
कोहली और राहुल ने की 200 प्लस रन की साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने 200 प्लस रन की साझेदारी कर टीम इंडिया के स्कोर को 350 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 194 गेंदों पर 233 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली।
174 दिन बाद मैदान पर राहुल की वापसी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल वनडे मुकाबले में 174 दिन बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है। इस मुकाबले से पहले राहुल ने वनडे में 22 मार्च 2023 को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद वे आईपीएल में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे क्रिकेट मैदान से दूर थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited