Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया टीम का एक और खिलाड़ी घर लौटेगा, अब इस टूर्नामेंट में होगी वापसी

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एश्टन एगर भारत के दौरे से स्वदेश लौट जाएंगे। अब उनके वनडे सीरीज में वापसी करने की उम्मीद है। वापस लाैटने का यह कारण बताया जा रहा है।

ashton agar

एश्टन एगर साथी खिलाड़ी के साथ। (फोटो - Instagram)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर एश्टन एगर भारत दौरे से स्वदेश जा रहे हैं। खबर है कि एश्टन एगर शेफील्ड शील्ड और मार्श कप टूर्नामेंट खेलने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। वनडे सीरीज से पहले उनके टीम के साथ दोबारा जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 01 मार्च 2023 को इंदौर में खेला जाएगा।

चोट के कारण ये खिलाड़ी भी वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-2 से पीछे है। इस बीच जोश हेजलवुड और डेविड वार्नर पहले ही चोटों के साथ स्वदेश लौट चुके हैं। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर चोटिल नहीं हैं। वे शेफील्ड शील्ड और मार्श कप टूर्नामेंट खेलने के लिए स्वदेश लौटे हैं। वनडे सीरीज में उनके वापसी की उम्मीद जमाई जा रही है।

अचानक घर जाना पड़ा था कप्तान को दिल्ली टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को अचानक घर लौटना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी, जिसके चलते उनको अचानक घर लौटना पड़ा था। लेकिन इंदौर टेस्ट की तैयारी से पहले वे भारत वापस लौट आएंगे।

0-2 से पीछे चल रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2 से पीछे चल रही है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया था। इसी तरह दूसरे टेस्ट में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। भारत अब तीसरे टेस्ट में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited