Afghanistan Asia Cup Squad: अफगानिस्तान ने की एशिया कप स्क्वॉड की घोषणा, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई। इसमें 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में करीम जनत की वापसी हुई है। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान की मेजबानी में होगा जहां शुरुआत के मैच पाकिस्तान में होंगे और आखिर के मैच श्रीलंका में होंगे।

अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-Afghinstan Cricket)

मुख्य बातें
  • एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
  • करीम जनत की 6 साल बाद वापसी
  • 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम करीम जनत का है जिनकी 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे फरवरी 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। हालांकि, वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे हैं। इसके अलावा शराफुद्दीन अशरफ की भी वापसी हुई है जिन्होंने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेले थे। हालांकि, हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज स्क्वॉड में शामिल वफादार मोमंद और अजमतुल्लाह ओमरजई इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।

अफगानिस्तान एशिया कप स्क्वॉड-

एच शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीब जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, शरीफुद्दीन अशरफ, फजल हक फारुकी, अब्दुर रहमान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited