भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा 23 साल का यह युवा खिलाड़ी, हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य उज्जवल बताया है। उन्होंने कहा कि आगे जाके शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर सकता है। हरभजन के अलावा इरफान पठान का भी यही मानना है, हालांकि वीरेंद्र सहवाग की पसंद उनसे थोड़ी अलग है।

harbhajan singh

हरभजन सिंह

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज और एक समय ऑस्ट्रेलिया के लिए खौफ बन चुके हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

शानदार फॉर्म हैं शुभमन गिल

2023 की बात करें तो शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस साल खेले गए 12 व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में वे 4 सेंचुरी लगा चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंद पर 208 रन की पारी खेली थी।

हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। उम्मीद है उन्हें तीसरे टेस्ट जोकि इंदौर में खेला जाएगा मौका मिलेगा। केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी के कारण पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट में प्लेइंगइ इलेवन में होंगे।

हरभजन अकेले नहीं है जिन्हें शुभमन गिल में भारतीय टीम के भविष्य का कप्तान नजर आ रहा है, बल्कि इरफान पठान को भी यही लगता है।

वीरेंद्र सहवाग की है अलग पसंद

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की राय, इरफान पठान और हरभजन सिंह से बिल्कुल अलग है। सहवाग का मानना है कि शुभमन गिल नहीं पृथ्वी शॉ, भविष्य में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बनेंगे। इसके लिए उन्होंने कहा किसी बल्लेबाज ने आईपीएल में 6 गेंद पर 6 चौके नहीं लगाए हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इन पूर्व क्रिकेटरों की राय अपनी-अपनी जगह ठीक है, लेकिन यह तय है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited